Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चुनाव परिणाम की चिंता नहीं करते नीतीश, कहा : जनता मालिक

पटना : बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब इन दोनों सीटों पर आने वाले नतीजे को लेकर सभी राजनीतिक दलों में मंथन चल रही है। वहीं इन सबके बीच बिहार के मुखिया और जेडीयू नेता नीतीश कुमार उपचुनाव के नतीजे को लेकर बेफिक्र नजर आए। सीएम ने कहा – जनता मालिक है, फैसला उनको करना है। वह चुनाव के नतीजों की चिंता नहीं करते हैं। जो भी परिणाम आए, स्वीकार है।

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल का जो योगदान है रहा है वह भुला नहीं जा सकता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया था। उनके बारे में सभी को जानने की जरूरत है। नीतिश कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बिहार और देश के युवाओं को वल्लभभाई पटेल के बारे में अत्यधिक पढ़ने को मिले जिससे वह भी देश को एकजुट करने में प्रयासरत हो।

वहीं, उन्होंने तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता ने अपना मत दे दिया है। उन्होंने अपने विवेक से जिसको भी मत दिया होगा वही उचित और सही फैसला होगा। हम चुनाव परिणामों की चिंता नहीं करते हैं जो भी परिणाम आएगा उसे सहज स्वीकार किया जाएगा।

गौरतलब है कि, बिहार में संपन्न हुए दोनों सीटों पर 49.59 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें कुशेश्वरस्थान में 49% तो वहीं तारापुर सीट पर 50.05% मतदान हुआ है। हालांकि यह मतदान प्रतिशत पिछले बार के मतदान प्रतिशत से कम है।