नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने चेताबिगहा गांव में अबैध शराब के अड्डे पर छापामारी की। इस क्रम में शराब पी रहे तीन को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चेताबिगहा गांव में अखिलेश यादव के अबैध शराब अड्डे पर पियक्कड़ों का जमावड़ा होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। इस क्रम में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें शराब पीते तीन को हिरासत में ले लिया।
चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अअधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार की पहचान बुन्देलखण्ड थाना डोभरा पर के दीपू चौधरी, संदीप कुमार चेताबिगहा व बड़ी दरगाह के मो ताज के रूप में की गयी है। शराब धंधेबाज अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की है।