पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज यानी शनिवार को चुनाव होने हैं। कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वहीं, दोपहर 1 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार दोनों सीटों पर 37.92 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें कुशेश्वरस्थान में 36.55% तो वहीं तारापुर सीट पर 39% मतदान हुआ है।
पहले घंटे में मतदान प्रतिशत बेहद कम
जानकारी हो कि मतदान चालू होने के पहले घंटे में मतदान प्रतिशत बेहद कम थी, लेकिन जैसे – जैसे दिन चढ़ता जा रहा वैसे – वैसे मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार पहले घंटे में मात्र 5 फीसदी की ही वोटिंग हुई थी। हालांकि 11 बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 21.79 प्रतिशत हो गई थी।
शाम 4 बजे तक होगा मतदान
बता दें, बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर शाम 4 बजे तक मतदान होगी। मतदान को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
उपचुनाव को लेकर सियासत लागतार गर्म
गौरतलब है कि, बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत लागतार गर्म रही और अब आज इन दोनों क्षेत्रों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। क्योंकि इन दोनों सीटों पर महागठबंधन से राजद और कांग्रेस अलग अलग होकर चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही इससे पहले इन सीटों पर जदयू का कब्जा रह चुका है।
किस पर भरोसा करेगी जनता
बहरहाल देखना यह है कि, तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मतदान होने के बाद जब परिणाम की घोषणा की जाएगी तो क्या जनता तेजस्वी यादव द्वारा कही गई बात पर भरोसा करते हैं या फिर उपचुनाव से पहले राजद से अलग हुई कांग्रेस के पक्ष में अपना मत देते हैं या एक बार फिर से यह दोनों सीट जदयू के ही खाते में जाती है।