डीटक्स थेरापी का होगा प्रशिक्षण
आरा : डिटॉक्स थेरेपी के माध्यम से जनमानस में स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मठिया मोड स्थित आयुष कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 1 और 2 नवंबर को नि:शुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।डिटॉक्स थेरेपी में रूची रखने वाले का नि:शुल्क राजिस्ट्रेन 8581900702 पर व्हाट्स ऐप द्वारा होगा।डा पिंटू पुष्कर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल हम अपने घर की तरह ही अपने शरीर के आंतरिक अंगों को साल में एक बार सफाई (डिटॉक्स) करे तो हम पूरे] परिवार के साथ स्वस्थ और रोग मुक्त जीवन जी सकते हैं।
पिंटू पुष्कर ने बताया कि जिस तरह हम ऐ सी , कूलर,पंखा, बाइक,घर आदि की समय समय पर सर्विसिंग ,रिपेयरिग करवाते है या जिस तरह से गन्दे कपड़ों को साफ करना जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आंतरिक अंगों की सफ़ाई परम् आवश्यक है।
बढते प्रदूषण, वातावरण में मौज़ूद वायरस (अति सूक्ष्म कीटाणु / पैरासाइट) बिगडती जीवन शैली, प्रकृति के विरुद्ध खानपान के कारण शरीर के आंतरिक अंगों में टाक्सिन्स जमा होते रहते है जिस कारण आंतरिक अंग सही काम नहीं कर पाते। यदि टोक्सिन्स को शरीर से बाहर निकाल लिया जाय तो पूरे विश्व में ज्ञात 90% स्वास्थ्य समस्याएं और गम्भीर रोगों का 100% इलाज हो जाता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है।
शरीर के आंतरिक अंगों में जमें टोक्सिन्स को बाहर निकालने की प्रक्रिया ही “डिटॉक्स थेरेपी” है, जो बिल्कुल हि सरल और प्राकृतिक रूप में अपने घर पर रहकर हि किया जाता है,डिटॉक्स थेरेपी से गंभीर और आसाध्य बीमारी भी बहुत जल्द ठीक हो जाती है और प्राकृतिक होने के कारण किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स भी नही होता और हम पुरे परिवार के साथ पुरी जीवन दर्द और दवाओं से बच सकते है और दवाओं पर होने वाले खर्च को बचा सकते है।
डिटॉक्स थेरेपी से शुरुआती बीमारी को जल्द ठीक करके गंभीर रोग बनने से रोक सकते है।डिटॉक्स थेरेपी में किसी तरह का कोई परहेज की भी जरूरत नही होती हम स्वतंत्र रूप से कुछ भी खा पि सकते है।मूल रूप से डिटॉक्स थेरेपी से हार्ट डिटॉक्स, लिवर डिटॉक्स, किडनी डिटॉक्स, कोलेस्ट्रोल डिटॉक्स, एसिडिटी डिटॉक्स, पैंक्रियाज डिटॉक्स, ज्वाइंट डिटॉक्स, पाचन तंत्र डिटॉक्स, त्वचा डिटॉक्स पी सी ओ डी जैसी बीमारियों में चमत्कारिक लाभ होता है।ऐसे में यदि हम साल में एक बार डिटॉक्स कर ले तो शरीर के आन्तरिक अंगो कि सफाई हो जाती है और सभी टाकसिंस बाहर निकल जाते है और हम स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं। डिटॉक्स थेरेपी में रूची रखने वाले का नि:शुल्क राजिस्ट्रेन 8581900702 पर व्हाट्स ऐप द्वारा होगा।
बिहिया में पुनः मतदान
आरा : राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के पत्र के आलोक में बिहिया प्रखंड के एक मतदान केंद्र संख्या 114 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भडसरा, मंगित (म0भाग) भड़सरा (केवल ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए) पुनर्मतदान दिनांक 30-10-2021 (शनिवार) को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक होगा।
मतदान के उपरांत उसी दिन अपराहन 7:00 बजे से राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना द्वारा अनुमोदित मतगणना केंद्र हित नारायण क्षत्रीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय आरा के हॉल संख्या- 5 में मतगणना कराया जाएगा।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट