केसठ में पति-पत्नी हुए विजयी, पति बना मुखिया तो पत्नी जिला परिषद

जीत के बाद पति पत्नी एक दूसरे का मुंह मीठा कराते
जीत के बाद पति पत्नी एक दूसरे का मुंह मीठा कराते

केसठ मे भी परिवर्तन की आँधी मे ढह गए पुराने किले
बक्सर : परिवर्तन की आंधी में इस बार केसठ प्रखंड के पंचायतों में केवल एक मुखिया को छोड़कर बाकी अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहे।कहा जा रहा है कि इस बार के जो आंकड़े आए हैं। वह पंचायत में जीते हुए जनप्रतिनिधियों की मनमानी तथा विकास कार्यों की धीमी गति के कारण देखने को मिल रहा हैं। केसठ प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन के मुताबिक मुखिया पद से रामपुर में अनामिका पाण्डेय अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। इन्हे कुल 1599 मत मिले। वही प्रतिद्वंदी रही पुष्पा देवी को 1267 मत प्राप्त हुए।, केसठ पंचायत से अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान विजई हुए। इनको 3539 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं के प्रतिद्वंदी धनंजय कुमार को 1569 मत मिले। तथा कतीकनार में छट्ठू राम ने जीत दर्ज की है। इनको 1609 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंदी कलावती देवी को 1179 मत मिले

रामपुर पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया अनामिका पाण्डेय

जिप सदस्य की सीट पर काबिज हुए नया चेहरे

swatva

केसठ प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद की केवल एक सीट है ।यहां से अबकी बार निवर्तमान जिला परिषद सदस्य धनंजय आर्य को करारी शिकस्त मिली है। इस पद पर नया चेहरा विद्या भारती सामने आयी है। केसठ प्रखंड जिला परिषद सीट पर विद्या भारती को कुल 6276 मत प्राप्त हुए।वही निकटतम प्रतिद्वंदी रहे अमर कुमार को 4452 मत प्राप्त हुए।मतों का अंतर 1824 रहा। मजे की बात है कि विद्या भारती की पत्ती अरविंद कुमार उर्फ गामा यादव भी केसठ पंचायत से मुखिया पद से जीत हासिल किया है। पति पत्नी दोनों ने जीत हासिल कर दोनो ने पुराने किले फतह कर अपनी जगह बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here