पीएम मोदी की जनसेवा भारत को विश्वगुरु बनाने के पथ पर अग्रसर : अरविन्द सिंह
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और उसके बाद अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानसेवक के रूप में 20 वर्षों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसेवा की यात्रा देश को निराशा के माहौल से निकालकर विश्वगुरु के पथ पर अग्रसर करने की रही है।
हर हालात में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है एनडीए सरकार
उन्होंने कहा कि कोरोना मृतकों को चार लाख के बजाए अब 4.5 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को फसल नुकसान देने के लिए एक हजार करोड़ रुपए की अनुदान राशि एनडीए सरकार ने स्वीकृत किया है। कोरोना के कठिन समय के दौरान, लाइफलाइन उड़ान पहल के तहत उड़ानों ने देश भर में टनों चिकित्सा समानों का आपूर्ति की।
चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर कार्य
इसके साथ हर घर बिजली पहुंचाने के बाद अब मोदी सरकार गांवों में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने कोर टीम बनाई है। इसके तहत कोयला मंत्रालय 1.7 मीट्रिक टन तक क्षमता बढ़ाएगा।
मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का निर्माण
कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में देश के सुदूर इलाकों में वेंटिलेटर्स की सुविधाएं, मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का निर्माण, दुनिया का सबसे बड़ा और तेज़ टीकाकरण अभियान, भारत ने जो कर दिखाया है, वो देश का नेतृत्व की संकल्प शक्ति का प्रतीक है।
देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार
उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के खिलाफ देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हुआ। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले देश के कुशल नेतृत्व, वैज्ञानिकों व स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को सलाम।
सरकार गरीबों के लिए पक्की छत सुनिश्चित
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के द्वारा नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीबों के लिए पक्की छत सुनिश्चित कर रही है। इस योजना के अंतर्गत अभी तक एक करोड़ से अधिक कुल आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। अरविन्द ने कहा है कि आज मोदी जी की सरकार इस बात का इंतज़ार नहीं करती कि नागरिक उसके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे तब कोई कदम उठाएंगे। अब सरकार नागरिक के पास जाती है।