Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 7 जजों को दिलायी शपथ, अधिवक्ता कोटे से 4 वकील बने जज

पटना : बुधवार को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने 7 जजों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए हाईकोर्ट के शताब्दी भवन की लॉबी में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने स्थानांतरित होकर आये तीन जजों को शपथ दिलाई। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता, केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आये जस्टिस अनंत मनोहर बदर और कर्नाटक हाई कोर्ट से आये जस्टिस पवन कुमार भीमप्पा बजनथ्री ने शपथ ग्रहण किया।

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने वकील कोटे से नवनियुक्त जस्टिस संदीप कुमार, पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा व राजेश कुमार वर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

इन जजों के शपथ लेने के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 26 हो गई है। बावजूद इसके पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या से 27 कम है।