अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक शुरू, देश भर में शैक्षणिक परिसर को अतिशीघ्र खोलने की मांग
‘कश्मीर में चयनित हत्याएं निंदनीय’
पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक पटना में 17 अक्टूबर को प्रारम्भ हुई। इस बैठक में देश भर के 83 प्रतिभागी साथ ही सभी प्रांतों के प्रतिनिधित्व शामिल हुए। इस केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो० छगन भाई पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान के द्वारा किया गया।
धारा 370 के हटाए जाने से व्यवस्थाएँ सुगम
इस बैठक का उद्घाटन करते हुए प्रो० छगन भाई पटेल ने कहा कि “कश्मीर में धारा 370 के हटाए जाने से व्यवस्थाएँ सुगम हुई हैं एवं अवसर बढ़े हैं। इससे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में निर्दोष अध्यापकों एवं चयनित नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या की घटना भी मन झकझोर देने वाली है।”
दिल्ली विश्वविद्यालय में 100-100 प्रतिशत अंक का खेल शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न
वहीं, अभाविप कि राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने देश के शैक्षिक परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि “दिल्ली विश्वविद्यालय में 100-100 प्रतिशत अंक का खेल शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। देश के सभी राज्यों के सभी शैक्षणिक परिसर तत्क्षण खुलवाने के लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलनरत है। जब विद्यालयों को खोला जा सकता है तो शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए महाविद्यालयों को भी तत्काल खोला जाना चाहिए।
भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का गठन स्वागत योग्य
उन्होंने कहा कि भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का गठन स्वागत योग्य है और उसके समकक्ष सभी विधाओं को सम्मिलित किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय शोध संस्थान (NRF) में भी सभी विधाओं के शोध को प्रोत्साहन देने का प्रयास करना चाहिए।
अभाविप ने राज्यों में समितियों का गठन किया
निधि त्रिपाठी ने कहा कि राज्य स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन हेतु भी अभाविप ने राज्यों में समितियों का गठन किया है। इसके साथ ही राजस्थान में रीट, एसआई, राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे व्यापक फर्जीवाड़े के विरुद्ध भी अभाविप एक महीने से आंदोलनरत है।”
जानकारी हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा साल में दो बार केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाती है। इस बैठक में अभाविप अपने कार्य की समीक्षा एवं आगामी आंदोलन एवं कार्यक्रमों की योजना बनाती है।