नवादा : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को नारदीगंज प्रखण्ड का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय ननौरा, मध्य विद्यालय मसौढ़ा और राजकीय बुनियादी विद्यालय डोमावर कुझा का निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों विद्यालय बंद पाया गया।
मंत्री जी के साथ चल रहे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नारदीगंज ने बताया कि विद्यालय शाम के चार बजे तक खुला रहना है। तीन बजे के लगभग मंत्री जी विद्यालय में पहुंचे थे। तीनों विद्यालय एक-दो किलोमीटर के अंतराल में स्थित हैं। तीनों विद्यालय में ताला लगा पाया गया। विद्यालय में न तो छात्र थे और न ही कोई शिक्षक। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बता दें कि जिले में शिक्षा की दुर्दशा देख मंत्री जी खुद परेशान हो गए तथा बीडीओ को कङी फटकार लगायी। बावजूद शिक्षा व शिक्षकों में सुधार हो पाएगा इसकी दूर—दूर तक कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity