कश्मीर में हिन्दू -सिखों की नृशंस हत्या के विरोध में बजरंग दल का गुस्सा फूटा
नवादा : कश्मीर घाटी में हुए हिंदू सिखों की नृशंस हत्याओं के विरुद्ध नवादा बजरंग दल इकाई द्वारा शहर के सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका। पुतला दहन सह विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दल के संयोजक सूरज प्रताप ने किया। इस अवसर पर स्थानीय संघ कार्यालय में बजरंगी युवा एकत्रित होकर बैनर एवं पाक विरोधी नारों के साथ निकलकर शहर के सड़कों पर विरोध मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद पाक परस्त आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक करो ,देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को, कश्मीरी हिंदुओं मत घबराना देश तुम्हारे साथ है ,के नारों के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्गो से होकर प्रजातंत्र चौक पर पहुंचा जहां उत्साही बजरंगी कार्यकर्ताओं ने पहले पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बजरंगी जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि जिस तरह कश्मीर के अंदर ही हिंदुओं एवं सिखों का नृशंस हत्या किया जा रहा है उससे पूरे देश में उबाल है और आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेगा।
बजरंग दल के सह संयोजक सूरज प्रताप ने उत्साही बजरंगीयों को अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर घाटी में 5 दिनों में 7 भारतीयों की निर्मम हत्या विश्व समुदाय की आंखें खोलने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद को राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले पाकिस्तान का विश्व समुदाय द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बजरंगी कार्यकर्ता नगर संयोजक चंदन भगत,सह संयोजक अनीश सिंह, सुरक्षा प्रमुख दिवाकर कुमार, प्रतापपुर सहसंयोजक लवकुश प्रताप ,आशीष बाबा,संजीव कुमार,चंदन कुमार एलेक्स,इशू मिश्रा, सोनू वर्मा ,हिंदू जागरण मंच के संतोष कुमार मोदी, अवधेश कुमार, रंजीत कुमार, कौशल कुमार सहित दर्जनों बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।