बांस-बल्ले के सहारे हो रही बिजली की आपूर्ति, हादसा का बना रहता आशंका
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सोहास गांव के वार्ड संख्या छह में बांस-बल्ले के सहारे लोग विद्युत की उपयोग कर रहे हैं, जो कभी भी जानलेवा हो सकता है। इस वार्ड में परिवारों की संख्या 50 से अधिक है, जिसके बाबजूद भी सभी उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन लिए हुए हैं। जिसके निकट ही दो निजी नलकूप भी है। दोनों नलकूप को भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है।
विद्युत उपभोक्ताओं को वार्ड में केवल पांच-छह विद्युत खंभे की जरूरत है। जिसको लेकर जेई बिस्फी से लगातार उपभोक्ताओं द्वारा संपर्क किया गया है। इस दौरान कभी भी हादसा होने की आशंका जतायी गयी है। इसके बाबजूद विद्युत पोल उपलब्ध कराने में बिजली विभाग असफल रहा है। जदयू के संगठन प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा ने कार्यपालक अभियंता से उपभोक्ताओं को बिजली का पोल उपलब्ध कराने की मांग की है।
कोविड-19 वैक्सीनेशन से अबतक वंचित लोगों का होगा सर्वे, कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर दिए निर्देश
मधुबनी : कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने एवं शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और संकल्पित है। जिसे हर हाल में सुनिश्चित करने को लेकर किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों का विभाग द्वारा सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि किसी भी स्थिति-परिस्थिति में एक भी लोग वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और सभी लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर पूरे राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही इसे सुनिश्चित कराने को लेकर सर्वे टीम गठित कर हर हाल में निर्धारित समयावधि के अंदर सर्वे कार्य पूरा कराने को कहा है।
– जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिए गए हैं आवश्यक निर्देश :
सिविल सर्जन डाॅ सुनील कुमार झा ने बताया, किसी भी कारणवश अबतक कोविड-19 वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को सर्वे कराने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं एवं अपने स्तर से भी सर्वे का कार्य सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक पहल करने को कहा गया है। वहीं, उन्होंने बताया, सर्वे का कार्य संबंधित क्षेत्र की ऑगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किया जाना है। जबकि, इस कार्य की मानिटरिंग संबंधित बीसीएम एवं आशा फैसिलिटेटर को करने की जिम्मेदारी दी गई है।
– मतदाता सूची के अनुसार होगा तीन दिवसीय सर्वे :
वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का मतदाता सूची के अनुसार सर्वे होगा। यह कार्य 18 से 20 अक्टूबर तक यानी तीन दिनों तक होगा। इसी निर्धारित समयावधि के अंदर सर्वे का कार्य पूरा किया जाना है। इस दौरान सर्वे टीम को वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची भी तैयार करनी है।
– 22 अक्टूबर को विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत वंचित लोगों को दी जाएगी वैक्सीन :
सर्वे के पश्चात वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद 22 अक्टूबर को विशेष कोविड वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन कर सभी वंचित लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। ताकि सभी वंचित लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित और शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हो सकें।
– पूजा पंडालों में भी लगाया जाएगा जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर :
दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न इलाकों में बनाए पूजा पंडालों में भी कोविड-19 से बचाव एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने से संबंधित पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे। ताकि बचाव एवं वैक्सीनेशन से संबंधित प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिल सके और सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हो सकें।
इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
– लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
जयनगर में पार्टी कार्यालय को लेकर भारतीए कम्युनिस्ट पार्टी की हुई बैठक
मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी, जयनगर की बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक समाप्ति के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर 2021 को किसानों के उपर हुए नरसंहार को लेकर अर्थी जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाल कर शहर के सभी मार्ग होते हुए स्टेशन चौक पर मोदी, योगी का अर्थी दहन किया गया।
उक्त बैठक में लोकल कमिटी के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, लोकल कमिटी सदस्य कॉमरेड उपेन्द्र यादव, कॉमरेड चन्देश्वर प्रसाद, कॉमरेड पवन यादव, कॉमरेड मो० अलीहस,कॉमरेड उर्मिला देवी, जयनगर बस्ती ब्रांच सचिव कॉमरेड श्याम पासवान, दुल्लीपट्टी ब्रांच सचिव कॉमरेड भोला साह, खैरामाट “ग” ब्रांच सचिव कॉमरेड सुकेन्द्र प्रसाद, गोबराही ब्रांच सचिव कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद, पीठवा टोल ब्रांच सचिव कॉमरेड रत्नेश्वर प्रसाद, बरही ब्रांच सचिव कॉमरेड शिव कुमार यादव, बरही (चातर) ब्रांच सचिव कॉमरेड मो० आविद, खैरामाट “ख” ब्रांच सचिव कॉमरेड चमक यादव, धौली ब्रांच सचिव, कॉमरेड कृष्णदेव यादव, बगही ब्रांच सचिव कॉमरेड राम चरित दास, पिपरा टोल ब्रांच सचिव कॉमरेड श्याम प्रसाद गुप्ता, देवधा ब्रांच सचिव कॉमरेड मो० अलीहसन, खौरामट “क” ब्रांच सचिव गुरु शरण मंडल।
आयोजित अर्थी जुलूस को वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 03 अक्टूबर 2021 को जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसनों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के मौके पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा(मोनू)एवं उनके सहयोगियों द्वारा किसानों को गाड़ियों से कुचला गया एवं फायरिंग की गयी, जिसमें किसान नेता सहित पांच लोगों की मौत तथा कई धायल हुए इस तालिबानी कृत्य को दर्शाता है, जिससे लोकतंत्र शर्मशार हुआ हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)लोकल कमिटी जयनगर इस घटना की तीव्र निंदा करती हैं। हम मांग करते हैं, की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के उक्त कांड में संलिप्तता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे, तथा उक्त कांड के मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया जाए।
शिक्षक पर आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर अधिकारी को लिखित आवेदन देकर की शिकायत
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय मेहतरपट्टी के प्रधान शिक्षक गुलाम सरवर द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 में प्रचार प्रसार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर वीरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र मंडल द्वारा अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मधुबनी तथा राज्य चुनाव आयोग बिहार को लिखित शिकायत दी है।
बता दे की पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र मंडल द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है, की उक्त सरकारी शिक्षक गुलाम सरवर उर्फ मुन्ना राजकीय मध्य विद्यालय पुरनाही चौक मेहतरपट्टी में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। और उनके द्वारा पंचायत चुनाव में निवर्तमान मुखिया जहीरा खातून के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। दिए गए आवेदन के साथ शिक्षक गुलाम सरवर का सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार करने का फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी सरकारी कर्मी किसी भी स्थिति में चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। फिर भी उक्त शिक्षक द्वारा चुनाव प्रचार कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ई-किसान चौपाल का हुआ आयोजन, सब्जियों की संरक्षित खेती पर हुआ कार्यक्रम
मधुबनी : कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत में सब्जियों की संरक्षित खेती पर ई-चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ० एमएस कुंडू, उप-निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ० अनुपमा कुमारी ने किया।उन्होंने सब्जियों की संरक्षित खेती पर ई-चौपाल का आयोजन करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत को धन्यवाद दिया और कहा कि यह चौपाल किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होने किसानों से कहा कि सब्जी को सरंक्षित करने उसकी पैदावार बढ़ाने के लिए जो जानकारी इस किसान चौपाल में विशेषज्ञ दे रहे हैं उस पर किसान अमल कर सब्जी से खूब मुनाफा कमा सकते हैं और उनकी सब्जी खराब होने से भी बचेगी। चौपाल में पूसा से डॉ. उदित कुमार सहायक प्राध्यापक, उद्यान विभाग ने किसानों को सब्जियों का वैज्ञानिक तरीकों से संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
पूसा से ही डॉ. प्रमिला कुमारी सहायक प्राध्यापक, उद्यान विभाग ने रबी मौसम में सब्जियों की संरक्षित खेती कैसे की जाए इस बारे में किसानों के साथ गहन मंथन किया। कृषि विज्ञान केंद्र, जाले, दरभंगा से विषय वस्तु विशेषज्ञ पौधा सरंक्षण डॉ. आरपी प्रसाद ने सब्जियों में लगने वाली विषाणु जनित बीमारियों एवं उनका रोकथाम के उपाय की जानकारी दी।
इसके पश्चात किसानों के साथ एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने अपनी सब्जियों की संरक्षित खेती से जुड़े हुए सवाल पूछे और पूसा के वैज्ञानिकों एवं जाले के विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा उनका निवारण दिया गया। अंत में केंद्र के प्रभारी डॉ. सुधीर दास ने सभी किसानों का एवं समस्त वैज्ञानिक गणों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस ई-चौपाल में केंद्र के प्रभारी डॉ. सुधीर दास, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र झंझारपुर के मृदा वैज्ञानिक डॉ. सर्वेश कुमार, वरीय शोधकर्ता आशुतोष यादव, तकनीकी सहायक धीरेन्द्र कुमार एवं मधुबनी जिले के अलग-अलग प्रखंड से जुड़े हुए किसानों ने भाग लिया।
भारी मात्रा में तस्करी का कपड़ा भारत-नेपाल पर वाहन समेत किया एसएसबी ने जब्त
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी हरिणे कैंप के जवान एवं पिपरौन कस्टम अधिकारी ने बॉर्डर पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 21 बंडल कपड़े से भरा पिकअप वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार किया है।चालक की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के गोदाम टोल निवासी शिवनारायण मेहरा के रूप में बताई गई है।कार्रवाई हरिणे कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपक कुमार मंडल एवं कस्टम अधीक्षक सुखदेव राम के नेतृत्व में हुई।
जानकारी देते हुए हरिणे कंपनी इंचार्ज ने बताया पिकअप चालक बॉर्डर पिलर संख्या 280/45 के रास्ते कपड़ा नेपाल ले जाने के फिराक में था। इसकी गुप्त सूचना एसएसबी को मिली। सूचना मिलते ही कस्टम अधिकारी व एसएसबी जवानों ने बॉर्डर के नजदीक छापेमारी की। जहां बॉर्डर से करीब सात सौ मीटर अंदर चालक कपड़े से भरा पिकअप लेकर नेपाल घुसने के प्रयास में था, जिसे जवानों ने सामान के साथ विधिवत हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा हिरासत में लिए चालक से पूछताछ में उसने बताया कि कपड़ा हरिणे गांव निवासी नथुनी पासवान एवं शकूर साफी का है। जिसका विधिवत जब्ती सूची तैयार कर पिकअप व चालक के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए पिपरौन कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो लोगों की टेम्पू पलटने से हुई मौत, वाहन जब्त
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अड़ेर थाना के मुरैठ गांव के निकट नेपाली देसी शराब लेकर जा रही ऑटो के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी 26 वर्षीय राजेंद्र साह के रूप में हुई है।जबकि, दूसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयनगर की ओर से ऑटो पर बोरी एवं बैग में शराब रखकर दोनों धंधेबाज रहिका की ओर जा रहे थे। अड़ेर थाना क्षेत्र के मुरैठ गांव के निकट ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। ऑटो पलटते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ऑटो में दबे दोनों लोगों को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी लागया। यहां आते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इधर, पुलिस ने ऑटो में लदे हुए बोरी व बैग को कब्जे में ले लिया। इसमें से 1500 बोतल नेपाली देसी शराब बरादम की गई। पुलिस ने शराब के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाने ले आया। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लोगों की मानें तो शराब धंधेबाजों ने अब तस्करी के लिए अगल-अलग तरीका अपना लिया है। ऑटो में एक दर्जन से अधिक बैग में नेपाली शराब भरा हुआ था जो देखने से कपड़ा से भरा बैग प्रतीत हो रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब धेधेबाज थे। एक ऑटो चला रहा था, जबकि दूसरा उसके साथ बैठा हुआ था। तेज गति में ऑटो होने के कारण वह सड़क किनारे पलट गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।
आरटीपीसीआर लैब अब तक नही हुआ जिले में कार्यरत, लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी
मधुबनी : कोरोना सैंपल की आरटीपीसीआर जांच के लिए जिले के रामपट्टी के पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के एक हिस्से में आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन टेस्ट) लैब का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। बिहार मेडिकल सर्विसेज इन्फ्राट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड, पटना के तहत बनने वाली आरटीपीसीआर लैब पूरी तरह ऐसी सुविधा से लैस होगी। लैब में तीन बायोसेप्टिक मशीन लगाई गई है। लैब में प्रतिदिन एक हजार से अधिक सैंपल की जांच होगी।
बता दें कि इस लैब का उद्घाटन 15 अगस्त तक होने की उम्मीद जताई गई थी। मगर, अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है, जिससे वर्तमान में प्रतिदिन 1650 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए डीएमसीएच, दरभंगा तथा मधुबनी मेडिकल कॉलेज भेजी जाती है। वहां से रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन लग जाते हैं। लैब के संचालन से यहां के लोगों का सैंपल जांच के लिए डीएमसीएच या मधुबनी मेडिकल कॉलेज नहीं भेजना पड़ेगा।
बता दें, कि आरटीपीसीआर लैब का संचालन शुरू नहीं होने के कारण जिले में एंटीजन जांच की प्रक्रिया चल रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में एंटीजन जांच की व्यवस्था की जा रही है।बता दें, कि सितंबर 2021 में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर देश के विभिन्न हिस्सों से यहां उतरने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी के बाद यात्रियों के सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की शुरू की गई। यह जांच वर्तमान में डीएमसीएच दरभंगा तथा मधुबनी मेडिकल कॉलेज में कराई जा रही है।
हालांकि, इधर फिर से रेलवे स्टेशन पर एंटीजन जांच शुरू कर दी गई है।इधर, सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि 68 लाख की लागत से आरटीपीसीआर लैब का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। लैब का संचालन शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। लैब तैयार होने के साथ टेक्नीशियन और अन्य की कर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट