Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 अक्टूबर : आरा की मुख्य खबरें

भगवान का एक भक्त पूरे गाँव का उद्धार कर देता है–आचार्य भारतभूषण

आरा : शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूर्वी काली मंदिर बीरमपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान-कथा यज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन करते हुए आचार्य भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि जिस तरह अयोध्या के सभी प्राणी भगवान श्रीराम के साथ दिव्य साकेत धाम पधारे थे उसी तरह गोकर्ण जी के साथ उनके गाँव के सभी प्राणी योगियों के लिए भी दुर्लभ गोलोक धाम में पधारे। उन्होंने कहा कि एक भगवद्भक्त अनेक प्राणियों का उद्धार कर देता है। जिस स्थान में सन्त, भक्त, तपस्वी महापुरुष नहीं रहते हैं उसे शास्त्रों में मृत स्थान कहा गया है।

आचार्य ने कहा कि जीवन में धन, विद्या, ख्याति आदि के मिलने से भी वह सुख नहीं मिलता जो किसी भगवान के चरणानुरागी महात्मा के मिलने पर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कहानी सुलाती है और कथा जगाती है। हृदय में विराजमान परमात्मा की मूर्ति भी कथा श्रवण से चैतन्य व प्रतिष्ठित हो जाती है। कथा से धर्म और ब्रह्म का यथार्थतः बोध हो जाता है। इहलोक और परलोक दोनों प्रशस्त हो जाते हैं। कथा भगवान की शब्दमयी मूर्ति है। कथा योगियों-भक्तों का जीवन और संसार के प्राणियों के लिए पाथेय व नौका है।

मादक पदार्थ के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

आरा : नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शुक्रवार को बीच सड़क पर मादक पदार्थ के साथ पांच लोगों को दबोच लिया। शुक्रवार की शाम आरा-बक्सर मेन रोड पर शाहपुर मठिया के समीप अचानक एक आल्टो कार को ओवरटेक कर एक गाड़ी आगे बढी। उक्त गाड़ी से नीले लिबास पहने 6 लोग हथियार के साथ उतरे और अल्टो में सवार लोगो को हथियार के बल पर अपनी वाहन में बैठा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिन लोगो को टीम द्वारा हिरासत में लिया है उनमें शाहपुर के भुअर साह, पप्पू मियां, ऋषभ समेत पांच शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार टीम द्वारा आल्टो से दो ब्रीफकेस बरामद किया गया है। जिसमे कई पॉकेट हेरोइन व एक देशी पिस्टल बरामद हुआ है कुछ देर तक लोगो के बीच चर्चा थी कि सभी लोगो का अपहरण कर लिया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही स्थिति अस्पष्ट हो गई की नीले रंग के लिबास में नारकोटिक्स विभाग की टीम थी। पकड़े गए लोग सभी मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे।

पंचायत चुनाव के दौरान 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

आरा : बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान भोजपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें 4 लोगों का सिर फट गया।भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के उत्तरवारी जंगल महाल पंचायत के बूथ संख्या 112 पर एक बुजुर्ग मतदाता को वोट दिलाने को लेकर दो मुखिया प्रत्याशियों के पति व समर्थक आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों की ओर से देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे जिसमे दोनों पक्षों के चार लोगों का सिर फट गया।

घायलों में मुखिया प्रत्याशी सोनामति देवी के पति अजय यादव, मुखिया प्रत्याशी मीरा सिंह के पति हरिशंकर सिंह, समर्थक श्रीराम यादव सहित एक अन्य युवा घायल हो गए।बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल व उड़नदस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंचा। इसके बाद भीड़ लगाए लोगों को खदेड़ा गया और कड़ी निगरानी में मतदान करवाया गया।

बनारस की सुविधा छोड़ पंचायत चुनाव मैदान में उतरी अनीता

आरा : भोजपुर जिले के उदवन्तनगर प्रखंड के बामपाली पंचायत के बड़कागांव (अख्तियारपुर) वार्ड नंबर-11 की प्रत्याशी अनिता कुमारी ने अपना नामांकन करने के बाद कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात खूब बुलंद किए जाते है। सरकार ने महिला को सबल और सशक्त बनाने के लिए 50 फीसद आरक्षण भी दिया। लेकिन आरक्षण के बल पर महिलाओं के सिर पर मुखिया सरपंच व समिति का ताज तो सज जाता है, लेकिन पंचायत में उनकी भागीदारी शो-पीस से अधिक कुछ नहीं। उनके द्वारा इस मिथक को तोड़ने और पंचायत के गांव में जो कमियां है उन कमियों को दूर करने का का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

अनीता कुमारी ने कहा की चुनाव जीतकर जहां अन्य महिला जनप्रतिनिधि पांच सालों में पंचायत की जगह किचन में ही काम करती नजर आई वही बनारस की सुख सुविधा त्याग कर पिछले चार सालों में हम अपने पंचायत की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र में तत्परता से काम करती रहीं! चाहे वह बिजली-सड़क की समस्या हो, कोरोना काल में पंचायत वासियों हेतु राशन वितरण, कक्षा 12 तक के छात्रों के मध्य पुस्तक वितरण करवाना हो, चिकित्सा या शैक्षिक शिविर लगवाना हो, वृद्धा पेंशन का राशन कार्ड बनवाने की कोशिश करना हो, किसी गरीब पंचायत वासी हेतु शादी-श्राद्ध में मदद करवाना हो, जन सेवा के कार्यो में लगी रहीं! उन्होंने कहा कि आगे भी वे इसी तत्परता से लोगों के लिए काम करती रहेंगी|

चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण

आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी भोजपुर ने निम्न कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है| ये दिनांक 7 -10-2021 को पार्टी मिलान के समय अनुपस्थित पाय गए:- 1 मोहम्मद अयुब आलम सहायक प्रोफेसर अल हफीज कॉलेज आरा 2 डॉक्टर राम नंदन ओझा सहायक शिक्षक टाउन प्लस टू स्कूल आरा 3 डॉक्टर हरेश्वर नाथ मिश्रा सहायक शिक्षक प्लस टू हाई स्कूल बिहिया 4 श्री किस्मत राय प्रधानाध्यापक टाउन प्लस टू स्कूल आरा 5 श्री तारकेश्वर राम सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल बंसीपुर शाहपुर 6 श्री सरोज कुमार प्रधानाध्यापक अपग्रेड मिडल स्कूल मिल्की कारवां 7 श्री निलेश कुमार प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलथर उदवंतनगर 8 श्री विष्णु देव सिह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय अनांइठ आर नगर 9 मोहम्मद कुतुबुद्दीन सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय धरहरा आरा 10 श्री जन् मेजय कुमार पांडे प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरहिया आरा 11 मोहम्मद सैयद सहायक प्रोफेसर अल हफीज कॉलेज आरा 12 श्री ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्रा लेक्चरर कुंवर सिंह कॉलेज आरा 13 श्री जगन्नाथ चौधरी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आरा 14 श्री विकास चंद्रा एसोसिएट प्रोफेसर महाराजा कॉलेज आरा 15 श्री चंद्रेशवर प्रसाद सिंह सहायक प्रोफेसर अल हफीज कॉलेज आरा शामिल है।

पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व परिवार का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

आरा : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में फंसे भोजपुर के सहार थानान्तर्गत मुजफ्फरपुर गांव निवासी पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज और भाई-भतीजों के आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब आठ भाई-भतीजों के आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गयी है। इसे लेकर ईओयू ने भोजपुर पुलिस से आठों के खिलाफ दर्ज कांडों की जानकारी मांगी है।

इस सिलसिले में आर्थिक अपराध इकाई के एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने भोजपुर एसपी को पत्र लिखकर आर्थिक अपराध इकाई थाना कांड संख्या-18/2021 दिनांक 20/9/2021 के अभियुक्तों के खिलाफ जिले के थानों में दर्ज कांडों और आपराधिक इतिहास उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। कहा गया है कि बालू खनन, भंडारण या परिवहन से सबंधित या कोई भी कांड दर्ज हो, तो उसकी विवरणी और आपराधिक इतिहास उपलब्ध कराया जाये।

भोजपुर एसपी को भेजे गये पत्र के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई थाने में दर्ज केस में मुजफ्फरपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार धीरज, उनके भाई सुरेंद्र सिंह, शशिभूषण सिंह, श्याम बिहारी सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजयेंद्र कुमार विमल, अशोक कुमार और भतीजा धर्मेंद्र कुमार आरोपित हैं। उस कांड को लेकर पिछले 21 सितंबर को सभी भाइयों और भतीजे के मकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर ईओयू की ओर से छापेमारी हुई थी। उसमें करीब साढ़े नौ करोड़ की संपत्ति का पता चला था। बताया गया था कि संपत्ति आय से कई सौ गुणा अधिक थी।

ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के चक्कर में सिपाही की नौकरी कर धनकुबेर बने नरेंद्र कुमार धीरज और उनके परिवार की काली कमाई का पोल खुल गया। बताया जा रहा है कि नरेंद्र कुमार धीरज बिहार पुलिस में सिपाही की नौकरी करते हैं। वह पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनका परिवार ट्रांसपोर्ट के अलावे कुछ अन्य व्यवसाय से जुड़ा है।

वैसे तो उनके भाई और भतीजे पर पुलिस की सांठगांठ से पहले से ही अवैध धंधा करने और ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों को परेशान करने के आरोप लगते रहे थे। लेकिन जून माह में सहार थाने की पुलिस की मिलीभगत से ट्रक चालकों से अवैध वसूली में संलिप्तता में उनके भाई के पकड़े जाने के बाद विरोध तेज हो गया। उसे लेकर उनके और परिवार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी। उस आधार पर ईओयू ने जब जांच शुरू की, तो काली कमाई सामने आ गयी। अभी पांच अक्टूबर को भी उनके दो भाइयों के खिलाफ धोखे से तीन के बदले 72 डीसमील जमीन रजिस्ट्री करा लेने का केस किया गया है।

जैन मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में नगर थानान्तर्गत जेल रोड स्थित दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु मंदिर में नौ-दिवसीय नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमे भक्तिपूर्वक जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा हो रही है। शांतिधारा एवं देवी ज्वालामालिनी का श्रृंगार करने का सौभाग्य जैन समाज के विभिन्न परिवारों को प्राप्त हुआ है|

शनिवार को श्रधालुओं ने पूजा मण्डप पर 108 श्रीफल समर्पित किये गये। साथ ही पूनम-अखिलेश कुमार जैन के द्वारा रजत पुष्प एवं रश्मि-मनीष कुमार जैन के द्वारा रत्न से अर्चना की गयी। श्री पार्श्वनाथ नाकोड़ा ग्रुप के सु-मधुर संगीत में सभी भक्ति में डूब गए।

अपराह्न समय अनुष्ठानाचार्य कपिल भैया सार्थक एवं पंडित गुलाब चन्द्र शास्त्री के मन्त्रोच्चार के बीच देवी ज्वालामालिनी माँ का दिव्य आराधना, भव्य श्रृंगार, एवं गोद भराई हुआ। छत्र चढ़ाने का सौभाग्य डॉ सिंजिता-कर्नल सौरभ जैन को प्राप्त हुआ।

संध्याकालीन कार्यक्रम में माता का अलौकिक झूला, महाआरती, प्रवचन एवं भाव नृत्य की प्रस्तुति हुई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि माँ ज्वालामालिनी देवी माँ की प्रतिमूर्ति नवीन रजत प्रतिमा जी की प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट