Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

IIT खड़गपुर के छात्र ने दिल्ली की 50 लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पटना में दबोचा गया

नयी दिल्ली/पटना : नयी दिल्ली के एक नामी स्कूल की 50 से ज्यादा छात्राओं और टीचर को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने पटना से एक आईआईटीयन लड़के को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लड़का महावीर आईआईटी खड़गपुर का छात्र है। उसने तकनीकी दक्षता का गलत इस्तेमाल कर दिल्ली की कई छात्राओं और टीचर्स को ब्लैकमेल किया। उसे दिल्ली पुलिस ने पटना सिटी में दबोचा है।

जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र महावीर दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित एक बड़े स्कूल की 50 से ज्यादा छात्राओं और टीचर को अपना शिकार बनाया। स्कूल प्रशासन ने शिकायत में कहा कि आरोपी ऑनलाइन क्लास में घुस जाता था और छात्राओं या टीचर वाले व्हाट्सएप ग्रुप में प्रोफाइल लोगो और अन्य सेटिंग में बदलाव कर देता था। इसके बाद वह छात्राओं की अश्लील फोटो और अन्य सामग्री तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

जांच में पता चला कि महावीर साल 2018 में कोटा में कोचिंग करने गया था जहां पर उसकी मुलाकात दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित स्कूल की एक पूर्व छात्रा से हुई। उसी के बाद महावीर ने उसी स्कूल की अन्य छात्राओं को सोशल मीडिया पर ढूंढा और उनसे बात करनी शुरू की। लड़कियों से बात होने के बाद उसने कई छात्राओं की अश्लील फोटो बनाई और उन्हें ब्लैकमेल किया। फिलहाल आरोपी आईआईटी खड़गपुर से धातु विज्ञान से बीटेक कर रहा है। पटना में वो अपने घर पर आया हुआ था। पुलिस ने कुरियर देने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया और दबोच लिया।