Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
Swatva बक्सर बिहार अपडेट

7 अक्टूबर : बक्सर की मुख्य खबरें

शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एसडीपीओ दिया निर्देश

बक्सर : एसडीपीओ कार्यालय में बुधवार क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग के दौरान एसडीपीओ गोरख राम ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर विशेष अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटियों की गिरफ्तारी, शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखना है। इस दौरान उन्होंने सभी थाना के केस की समीक्षा भी की। पेंडिंग केस के निष्पादन समेत अन्य मामलों पर निर्देश जारी किया गया है। दुर्गापूजा के दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। मौके पर टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी, धनसोई थानध्यक्ष रौशन कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से मैकेनिक व महिला की मौत

बक्सर : जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आ जाने से बुधवार की सुबह महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में ब्रह्मपुर के एक लेथ मशीन संचालक की मौत हो गई । वहीं दूसरी घटना नावानगर थाने की है, जहां एक महिला करंट की चपेट में आ गई। ब्रह्मपुर के स्थानीय चौक के निमेज रोड में करंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय लेथ मशीन संचालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक लाल भुखन यादव बगेन गोला थाने के अकोढ़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मृतक की ब्रह्मपुर चौरास्ता पर निमेज रोड में लेथ व वेंडिंग की दुकान है। वह सुबह में दुकान खोल कर साफ -सफाई कर ही रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आ गए। सूचना पाकर परिजन आनन -फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर ले गए।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। मुखिया जितेन्द्र सिंह, शिक्षक नेता केडी सिंह व समाजसेवी रामनिवास सिंह ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसका के परिजनों को तत्काल आपदा राहत के तहत 4 लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की मांग की है। मौके पर पहुँची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दी।

-महिला की मौत के बाद माहौल गमगीन

दुसरी घटना नावानगर थाना क्षेत्र के रेका गांव में घटी । मीटर के पास लगे धातु की पाइप मे करेंट लीकेज के कारण सम्पर्क में आ जाने से 45 वर्षीय महिला आशा देवी की मौत हो गई। बुधवार की सुबह हुई इस घटना से पुरे गांव में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली कम्पनी के प्रति रोष व्याप्त है। मौत की खबर सुन पहुंची सिकरौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि रेका गांव निवासी गोरखा राम की पत्नी आशा देवी सुबह में घर की साफ- सफाई कर रही थी। तभी पोल से घर तक बिजली के तार ले जाने के लिये लगे लोहे के पाइप के संपर्क में आगई।उस पाइप में कही तार कटा था जिसके उस पाइप मे करंट प्रवाहित था।जिसके संपर्क में आते ही महिला गिर पड़ी। घरवाले महिला को इलाज के लिये सिकरौल लख स्थित अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत

बक्सर : ब्रह्मपुर स्थानीय शिव मंदिर के पास रघुनाथपुर रोड में पुलिस वाहन की चपेट में आने से महादलित परिवार की बालिका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक की भी जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस लाइन से एक बड़ा वाहन थाना से सिपाहियों को चुनावी ड्यूटी के लिए ले जाने के लिए यहां आया था। मंदिर से आगे सड़क पर वह गाड़ी को बैक करने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान वाहन के पिछले चक्के की चपेट में आ जाने से नन्हकी वंशफोर की पुत्री लंगड़ी कुमारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन लोगों ने पुलिस वाहन के चालक नथुनी साह की भी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीण मृत बच्ची के शव के साथ थाने पर पहुंचकर भी अपने आक्रोश का इजहार किया। इस मामले में मृत लड़की के पिता की ओर से एक केस दर्ज कराया गया है।

नामांकन करने आया अभियुक्त गिरफ्तार

बक्सर : नावानगर थाना के रूपसागर पंचायत से वार्ड का नामांकन करने आये अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अभियुक्त चाकू मारकर घायल करने का आरोपी था, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। नावानगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार देव ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रूपसागर गांव निवासी मोहन पाण्डेय जो चाकू मारकर घायल करने का आरोपी है । आज नामांकन करने आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई। नामांकन स्थल पर खोजबीन के दौरान अभियुक्त नामांकन के लिये लाइन में खड़ा हुआ पाया गया। जिसे पुलिस ने पकड़ कर अपने अभिरक्षा में नामांकन करा कर गिरफ्तार कर लिया।

रेल टिकट विक्रेता गिरफ्तार, अवैध रूप से टिकट बेचने का आरोप

बक्सर : आरपीएफ ने बुधवार को शहर के रामरेखा घाट के समीप से अवैध रेलवे टिकट विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। टिकट विक्रेता के पास से 15 ई-टिकट, एक लैपटॉप और 1210 रुपए नगद बरामद किया गया। आरपीएफ ने टिकट विक्रेता पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सिकरौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के विनोद तिवारी रामरेखा घाट के समीप अपने दुकान से रेलवे टिकट का बेचने का कार्य अवैध तरीके से कर रहे थे।

गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने छापेमारी किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अधिक पैसा लेकर गलत तरीके से रेलवे टिकट के कारोबार करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकानदार को रेलवे टिकट व अन्य सामनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस पूछताछ में जुट गई इस कारोबार से जुड़े हैं अन्य लोगो की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।