सच्चिदानंद राय की सलाह : गांव के विकास में अहम भूमिका अदा करने वाला हो प्रतिनिधि
छपरा : बिहार में जारी पंचायत चुनाव के बीच भाजपा के निवर्तमान एमएलसी ई. सचिदानंद राय ने लौवा स्थित अपने आवास में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंपंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।
सच्चिदानंद राय ने कहा कि जब तक ग्राम पंचायत सुदृढ़ नही होगा तब तक देश और राज्य की स्थिति नही सुधर सकती, पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए राज्य सरकार भी कृत संकल्पित है। इसके साथ ही उन्होंने आमलोगों से अपील की पंचायत चुनाव में अच्छे लोगो को अपना प्रतिनिधि चुने जो गांव के विकास में अहम भूमिका अदा करें।
दरअसल, भाजपा के निवर्तमान एमएलसी ई. सचिदानंद राय लौवा स्थित कौशल विकास केंद्र में स्थानीय निकाय के क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच अपने कार्यकाल को दर्शाया।
परामर्शी समिति गठन
उन्होंने बताया कि जून में जब कार्यकाल खत्म हुआ उसके बाद पंचायती राज मंत्री से मिलकर उन्होंने परामर्शी समिति गठन और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को उसमें अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा, जिसे लागू किया गया, साथ ही साथ उन्होंने पूर्ण योजनाओं या संचालित योजनाओं पर जो लेनदेन पर रोक लगाई गई थी।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में जनप्रतिनिधि भवन का निर्माण कराया गया है। ताकि जब आप प्रखंड कार्यालय पहुँचे तो वहां सम्मान सहित आपके बैठने की व्यवस्था हो, इस दौरान समीक्षा बैठक के दौरान लोगो से भी उनकी राय ली, और आगामी एमएलसी चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान दिघवारा, सोनपुर, गरखा, मांझी, एकमा, मसरक नागरा, रिविलगज , जलालपुर, मकेर , परसा , दरियापुर के साथ जिले के सभी इलाके के कार्यकर्ता और शुभचिंतक उपस्थित रहे।
1 COMMENTS
Comments are closed.
सक्षम व योग्य उम्मीदवार