Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

कोविड वैक्सिनेशन के लिये डीपीआरओ ने चलाया जागरूकता अभियान

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में वैश्विक महामारी से बचने के लिए कोविड निरोधी टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रखंडों और पंचायतों में टीकाकरण महा अभियान को प्रचार रथ के माध्यम से कॉविड टीकाकरण के महत्व को बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड की तीसरी लहर अवश्यंभावी है। इसकी रोकथाम के लिए शत प्रतिशत जिले वासियों का टीकाकरण अनिवार्य है। अभी तक जिला में शहरी क्षेत्रों के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी 60 प्रतिशत से ऊपर व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है। अभी तक जो व्यक्ति टीका नहीं लगाएं वह अपने परिवार और समाज के हित में निकट के टीका केंद्रों पर जाकर टीका लगा ले, और तीसरी लहर के आने की पूर्व इम्यूनिटी पावर अपना फुल कर लें। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी ने रजौली प्रखंड के अंधरवारी में महादलित के कई गांवों में जाकर टीकाकरण के लिए लोगों को जगाया। उन्होंने आज रोको टोको अभियान भी चलाया, जिसके तहत गाडि़यों को रोककर उसमें भी यात्रियों से पूछा गया कि टीका लगाए हैं या नहीं। यदि नहीं लगाए हैं तो कल ही जाकर टीका अवश्य लगा लें, अन्यथा पुनः रोका टोका जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर आप देख चुके हैं, जिसमें कई व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो गई। यदि आप को जीवित रहना है तो दोनों टीका लगा ले और त्यौहार और पर्व को निर्भीक होकर आनंद उठाएं। आज पकरीबरावां, नरहट रजौली और रोह प्रखंड में प्रचार रथ के माध्यम से धुआंधार प्रचार किया गया। प्रचार रथ के माध्यम से ऑडियो वीडियो के साथ टीकाकरण के महत्व को बताया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में दो- दो प्रचार रथ के माध्यम से अब तक सोए हुए व्यक्तियों को टीका निरोधी के लिए जगाया जा रहा है। यह जिले वासियों को कोविड के संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण के साथ-साथ कोविड गाइड लाइन का भी अनुपालन करना जरूरी है।

इसके तहत घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस 2 गज की दूरी बनाकर चलें और अपने हाथों को समय-समय पर साबुन/सैनिटाइजर से अवश्य साफ करते रहे। भीड़ में कदापि नहीं जाएं। सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने बताया कि जिले वासियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सभी पंचायतों में दो-दो स्थलों पर टीका केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिससे कि स्थानीय लोगों को कहीं दूर जाना नहीं पड़े। आधार नंबर के साथ आइए और टीका लेकर सुखद भविष्य का अनुरोध कीजिए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काफी तेजी से फैलता है यदि एक व्यक्ति भी टीकाकरण से छूट गए तो सुरक्षा का घेरा टूट जाएगा ।

दुष्कर्म के जुर्म में 10 साल की सजा

नवादा : दुष्कर्म के आरोप में आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ने जिला अंतर्गत काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गॉव निवासी मुकेश महतो को सजा सुनाया। बताया जाता है कि 20 नम्बर 16 संध्या गॉव की युवति शौच के लिय गॉव के समीप रहे आहर की ओर गई थी। जहॉ पूर्व से घात लगाये बैठे आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाबत पीड़िता के द्वारा काशीचक थाना में कांड दर्ज कराया। अदालत में दिये गये ब्यान के आधार पर  न्यायाधीश ने आरोपी मुकेश महतो को दुष्कर्म का आरोपी ठहराते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक विशेष्वर राम ने अदालत में अभियोजन का पक्ष रखा।

नबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा

नवादा : नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी को 10 वर्ष तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 शशिकांत ओझा ने यह सजा वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी सुनील यादव को सुनाया। घटना 14 मार्च 2018 के 10 बजे दिन की बताई जाती है।

विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने बताया कि उसी गॉव निवासी उक्त लड़की के माता पिता कृषि कार्य को लेकर खेत गये थे। तभी आरोपी ने उक्त लड़की को घर में अकेला पा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाबत पीड़ित लड़की के ब्यान पर वारिसलीगंज थाना में कांड दर्ज किया गया। अदालत में गवाहों द्वारा दर्ज ब्यानों के आधार पर आरोपी सुनी यादव को 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

सुकन्या रथ को प्राधिकार के सचिव ने किया रवाना

नवादा : अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सुकन्या रथ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम एवं डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। ज़िला एवम् सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अघ्यक्ष राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के देख रेख में व्यवहार न्यायालय परिसर से रवाना किया गया रथ जिला के सभी गॉव में भ्रमण करेगा तथा भारत सरकार द्वारा डाकघर के माध्यम से संचालित योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी देगा।

प्राधिकार के सचिव ने बताया कि समाज  के बच्ची के उत्थान के लिये क्रन्द्र सरकार की ओर से सुकन्या योजना चलाई जा रही है। योजना का लाभ प्रत्येक बच्ची को मिलने के उद्देश्य से प्राधिकार के द्वारा प्रचार प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्हाने यह बताया कि अमृत महोत्सव के तहत न्यायालय के द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर  तक सरकार की योजनाओं और कानून की जानकारी हेतु जागरूकता का कार्यक्रम चलाने का लक्ष्य है।

नालसा के निर्देश पर महिला शशक्तिकरण और बच्चियो के स्वावलम्बन के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी जन जन तक पहुॅचाने के लिये व्यवहार न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार से सटे एक कांउटर खोला गया है। डाक अधीक्षक शिव शंकर मण्डल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को सफल बनाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को जागरूक करने हेतु रथ को रवाना किया गया है।

उन्होने बताया कि यह एक ऐसा योजना है जिसके तहत शुन्य वर्ष से लेकर 10 वर्ष की बच्ची के नाम सुकन्या योजना का खाता दो सौ पच्चास रूपये में  खोला जा सकता है तथा प्रत्येक साल एक हजार रूपये से लकर डेड़ लाख रूपये तक जमा किया जा सकता है। जो बच्ची के व्यस्क होने पर भुगतान किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकार के कर्मी, डाक विभाग के अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी सहित कई लोग मौजूद थे।

अपराधियों ने तीन व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर जेवरात लूटे

नवादा : जिले के पुरानी कचहरी रोड में रूप रंग स्टूडियो फोटोस्टेट दुकान के तीन भाइयों पर मंगलवार की रात्रि 15 की संख्या में रहे शराब के नशे में चूर अपराधियों ने तेज हथियार से वार कर जेवरात लूट लिये। मोटरसाइकिल लूटने में विफल रहे। घायल व्यवसायी बंधुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना में 3 अपराधियों की पहचान की गई है ।12 अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

अपराधियों के हमले में घायल नवादा के न्यू एरिया निवासी व्यवसायी अविनाश कुमार, अनुपम कुमार ,राजीव कुमार जब काम खत्म करने के बाद 10:30 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी गांधी इंटर स्कूल के पास स्थित देवी स्थान के निकट 15 की संख्या में रहे अपराधियों ने चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल रोक दी और मोटरसाइकिल छोड़ने को कहा। तीनों भाइयों ने अपराधियों की बात नहीं मानी।

विरोध करने के बाद अपराधियों ने चाकू से हमला कर तीनों को बुरी तरह घायल कर गले से सोने का चेन छीन लिया। घायल होने के बावजूद तीनों भाई अपराधियों से लड़ते रहे ।इतने में थाने की ओर से एक वाहन आता देख सभी अपराधी भाग निकले। घायल व्यवसायी बंधु न्यू एरिया निवासी लखमोहना गांव के पंकज कुमार का पुत्र सौरभ कुमार, दिलीप सिंह का पुत्र अंकित कुमार तथा गुलशन कुमार है। 12 अज्ञात अपराधियों को देखकर पहचान करने की बात कही है। नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यवसायी के सर पर चाकू से हमला किया गया है लेकिन इलाज के माध्यम से सभी की जान बच जाने की स्थिति है। घटना के विरोध में नवादा जिला व्यवसायिक संघ ने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है। व्यवसायियों का आरोप है कि नवादा पुलिस की निकम्मेपन के कारण आए दिन महत्वपूर्ण सड़कों पर लूट की घटना होती है तो निश्चित तौर पर नवादा जिले के निवासियों और व्यवसायियों के जीवन पर खतरा है ।पुलिस तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण नवादा जिले की स्थिति अराजक हो चुकी है।

मुखिया प्रत्याशी समेत 36 पर जिला प्रशासन ने की सीसीए की कार्रवाई

नवादा : बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया था। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 28 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 36 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है :-

(1) राजा सिंह, पिता-मुन्ना सिंह, सा0-बभनटोली, थाना-रजौली, जिला-नवादा

(2) गोरेलाल चौधरी, पिता-सरयु चौधरी, सा0-सोहदा, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(3) साधु यादव, पिता-केदार यादव, सा0-चौथा, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(4) अभिषेक कुमार, पिता-सुनील उर्फ बागो सिंह, सा0-बभन टोली, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(5) गणेश सिंह उर्फ सर्वतीत सिंह, पिता-मिथलेश सिंह, साकिन-छपरा, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(6) पंकज यादव, पिता-स्व0 नरेश यादव, सा0-मंझला सेम, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(7) इस्लाम अंसारी, पिता-इसराईल अंसारी, सा0-मननपुर, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(8) खाजाउद्धीन, पिता-स्व0 बकार अली, सा0-मननपुर, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(9) बालो मियां, पिता-सलीम मियां, सा0-महसई, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(10) मुकेश यादव, पिता-राजेन्द्र यादव, सा0-चौथा, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(11) दिपक सिंह, पिता-भीम सिंह, सा0-बभनटोली, थाना-रजौली, जिला- नवादा

(12) रोहित कुमार उर्फ धोनी, पिता-गोपाल प्रसाद, सा0-उपरटंडा, रजौली थाना-रजौली, जिला- नवादा

(13) विजय चौधरी उर्फ लादेन, पिता-स्व0 कैलाश चौधरी, सा0-अॅधगॉवा, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा

(14) रघु चौहान, पिता-महादेव चौहान, सा0-महाराजवन, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा

(15) भोला प्रसाद, पिता-जगदीश प्रसाद, सा0-गभड़ा, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा

(16) राजेन्द्र यादव, पिता-श्री गंगा यादव, साकिन-परतो करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(17) पवन यादव, पिता-अशोक यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(18) प्रमोद यादव, पिता-सुरेश यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(19) मो0 सिस्टम उर्फ तरवेज आलम, पिता-स्व0 राहत हुसैन, सा0-मस्तानगंज, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(20) राजबल्लभ यादव, पिता-रूपलाल यादव, सा0-करहरी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(21) रामस्वरूप यादव उर्फ कृष्णबल्लभ प्रसाद बर्मा, पिता-मोहन यादव, सा0-बुधुआ वर्तमान, थाना-अकबरपुर बीच बाजार, जिला-नवादा (22) महेश राम उर्फ महेश प्रसाद, पिता-सीताराम, सा0-अकबरपुर, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(23) अनिल तिवारी, पिता-स्व0 परमेश्वर तिवारी, साकिन-पंचरूखी, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा

(24) युवराज यादव, पिता-रामशरण यादव, साकिन-करमाटांड़, थाना-सिरदला, जिला-नवादा

(25) गुड्डु यादव उर्फ राजीव रंजन, पिता-आनंदी यादव, सा0-धोपत्थर, थाना-सिरदला, जिला-नवादा

(26) विजय चौधरी, पिता-लल्लु उर्फ लालो चौधरी, सा0-जन्घौल, थाना-सिरदला, जिला-नवादा

(27) भोला साव उर्फ ब्रजेश साव, पिता-सुरेश साव, साकिन-घाटवकषीला, थाना-सिरदला, जिला-नवादा

(28) निशु कुमार उर्फ धम्मा, पिता-सुबोध सिंह, सा0-मनवां, थाना-हिसुआ, जिला- नवादा

(29) चुन्नु सिंह उर्फ चुनचुन सिंह, पिता-स्व0 उदय सिंह, सा0-मनवां, थाना-हिसुआ, जिला- नवादा

(30) बृजा यादव, पिता-शिवनंदन यादव, सा0-नेया बेलदारी, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा

(31) मुनचुन सिंह, पिता-स्व0 विजय सिंह, सा0-पथरा इंग्लिश, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा

(32) भैरो यादव, उर्फ बब्लू, पिता-स्व0 राजो यादव, सा0-अकौना डीह, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा

(33) धर्मेन्द्र कुमार, पिता-बच्चु कुमार, सा0-सिसवां, थाना-नगर, जिला-नवादा

(34) संजय कुमार, पिता-अमीर सिंह, सा0-सिसवां, थाना-नगर, जिला-नवादा

(35) मुरारी झा, पिता-प्रभाकर झा, सा0-सिसवां, थाना-नगर, जिला-नवादा

(36) विक्की कुमार, पिता-रामजी यादव, सा0-गोड़धोवा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा।

इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

जिला सत्र न्यायाधीश ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

नवादा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवम् बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार तथा माननीय जिला एवम् सत्र न्यायाधीश नवादा श्री राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के सुपरवीजन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा तथा नवादा डाक मण्डल के संयुक्त प्रयास से नवादा डाक मंडल कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने नवादा जिले के सभी पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर तथा डाक कर्मियों के ट्रेनिंग का शुभारम्भ किया।

ट्रेनिंग का परपस पोस्टल विभाग के सौजन्य से गरीब, कमजोर तथा जरूरतमंद को विधिक सहायता तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी, डाक विभाग के अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी, प्रेस और मीडिया के लोग मौजूद थे।

सिरदला में विभिन्न पदों के लिए 207 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए दूसरे दिन नामांकन के लिए पुरा गहमागहमी रही। छठे चरण में 3 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान के लिये दूसरे दिन सिरदला प्रखंड में नामांकन के लिए लोगों में काफी कश्मकश भीड़ रही । विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए नामांकन दाखिल कराया।

विडिओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों के लिए दूसरे दिन ,मुखिया पद के लिए महिला 18, पुरुष आठ, सरपंच पद के लिए महिला 9, पुरुष 16, एवम् समिति पद के लिए महिला 8, पुरुष 14 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। समाचार संकलन तक वार्ड सदस्य महिला 41 पुरुष 33 व पंच सदस्य के लिए महिला 35 पुरुष 34 प्रत्याशियों की नामांकन लिया गया है। विडिओ ने बताया कि 15 मुखिया, 15 सरपंच, 21 पंचायत समिति , 207 वार्ड एवम् 207 पंच पद पर चुनाव के लिए इस बार वर्ष 016 से दुगना नॉमिनेशन होने की आशंका है।

नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थकों की भीड़ के कारण प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार से लेकर पूरा सिरदला बाजार पुरे दिन जाम रहा। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर बाजार के फूल बगान चौक चार मुहानी तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं रहने से आदर्श आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन होता रहा। कोवीड 19 का गाइडलाइन का प्रवाह किए ही प्रत्याशी व समर्थक वगैर मास्क के इधर उधर घूमते दिखे। बताते चलें कि सिरदला बाजार में सड़क किनारे ट्रक लगाकर गल्ला लोड अनलोड करने से अक्सर जाम कि स्थित बनी रहती है। प्रशासन की अनदेखी के कारण सिरदला बाजार स्टेट हाईवे 70 पार करने में घंटों मशक्कत करना पड़ा।

पुस्तकालय निर्माण के लिए काशीचक ,अकबरपुर, हिसुआ आदि प्रखंडों का चयन : -डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा कार्यालय प्रकोष्ठ में पुस्तकालय भवन निर्माण, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, विद्युतीकरण आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। पुस्तकालय के निर्माण के लिए काशीचक ,अकबरपुर, हिसुआ आदि प्रखंडों का चयन किया गया ।एक पुस्तकालय के निर्माण पर ₹14,50000 की स्वीकृति दी गई है ।जिलाधिकारी ने पूछा कि किस आधार पर इन प्रखंडों का चयन किया गया है? जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पंचायतों में पुस्तकालय भवन नहीं बना है वहां कोई भी सरकारी भवन है तो,उसे चयन करें। इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी से ,कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को यथाशीघ्र संपर्क करने का निर्देश दिया।

जिन पंचायतों में अभी लाइब्रेरी के लिए भवन नहीं है, जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक अभियंता संयुक्त प्रतिवेदन दें की कहां-कहां पर पुस्तकालय के लिए जगह उपलब्ध हो गई है । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में स्कूलों की कुल संख्या 1600 है। 208 उच्च विद्यालय में से 98 विद्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में देखें कि वाटर लेयर में क्या परिवर्तन आया है और सहायक अभियंता एक प्रतिवेदन दें स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए।

हायर सेकेंडरी के 30 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए आवंटन प्राप्त हुआ था। दो कमरों के निर्माण पर करीब ₹26लाख राशि प्राप्त हुई थी लेकिन 3 साल में भी कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए सहायक अभियंता शिक्षा को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में निर्माण अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसका फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं।कन्हाई लाल उच्च विद्यालय में भी अतिरिक्त 3 वर्ग कक्ष का निर्माण किया जाना था लेकिन सहायक अभियंता और संबंधित प्रधानाध्यापक की लापरवाही से राशि वापस की गई। 316 विद्यालयों में से 293 विद्यालयों में विद्युत का कार्य पूर्ण हो चुका है।

‌जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में ससमय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन 9:00 से 9:30 बजे तक सभी स्कूलों की स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करें। निर्धारित समय के बाद विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

एसपी ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में 8 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को ले एसपी धूरत सायली सावलाराम ने अभियान एएसपी मोतीलाल,डीएसपी संजय कुमार पांडेय एवं थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

चाक-चौबंद विधि व्यवस्था के बीच 8 अक्टूबर को रजौली प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में कर्मियों को बुधवार को मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवा दिया गया है।वहीं बैलट पेपर एवं ईवीएम मशीन गुरुवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान केंद्र की सुरक्षा को लेकर एसपी द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।एसपी ने जंगली क्षेत्र में अवस्थित अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन किया।

रजौली प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की तैयारी पूर्ण :- डीएम

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला दंडाधिकारी नवादा और डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा रजौली प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है। रजौली प्रखंड में मतदान की तिथि 8 अक्टूबर 2021 और मतदान का समय 7:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न तक निर्धारित है। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष ,अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324 212142 एवं अनुमंडल स्तर पर संख्या 9709309071 और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण का नंबर 77392 87097 । रजौली थाना अध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9431822282 है । सभी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पालियों में कार्यरत रहेगा। इसके लिए काफी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। पंचायत निर्वाचन विशेष रजौली प्रखंड को दो सुपर जोन में विभक्त किया गया है।

उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता को सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं उपाधीक्षक मुख्यालय एवं विजय कुमार पुलिस निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। थाना स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम की पार्टी का गठन किया गया है ,जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए थाना स्तर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। रजौली प्रखंड को 4 जोन में विभक्त किया गया है। सभी जोनल दंडाधिकारी 8 अक्टूबर 2021 को अपने क्षेत्र के अंतर्गत मतदान कर्मियों के पहुंचने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मतदान के दिन 6:00 बजे प्रातः से अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। रजौली प्रखंड को 32 सेक्टर में विभक्त किया गया है। रजौली प्रखंड में ईवीएम क्लस्टर 15 स्थानों पर बनाया गया है। रजौली में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 194 है। सभी सेक्टर दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपना मोबाइल 24 घंटे खुला रखेंगे सेक्टर अधिकारी मतदान प्रारंभ होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देना सुनिश्चित करेंगे।

तृतीय चरण के मतदान रजौली प्रखंड में निर्धारित है जिसके लिए चेकप्वाइंट का गठन किया गया है। मतदान के 1 दिन पूर्व से ही यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर अवैध गाड़ियों का आवागमन नहीं हो। सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जाएगी। अवांछित तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मतदान की तिथि को उक्त प्रखंड में आवश्यक सेवा वाले वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपादित करने के लिए प्रखंड की सीमा को सील किया जाएगा ,जिससे सीमा पर असामाजिक गुंडा, तत्वों के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। पीसीसीपी एवं मतदान कर्मियों की संयुक्त briefing जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को 1:00 अपराहन में तथा सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त 3:00 बजे अपराह्न में किया जाएगा। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके तहत सभी मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है। सभी मतदाता मास्क पहनकर ,सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाकर रहेंगे। मतदान केंद्र पर पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे वेटिंग हॉल में कुर्सी, दरी आदि की व्यवस्था रहेगी। मतदान केंद्र के प्रवेश व निकास द्वार पर हैंड सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है ।मतदान के लिए विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में वैभव चौधरी विकास आयुक्त एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को प्रतिनियुक्त किया गया है।

आईएएस बनकर अर्चना ने सभी को किया गौरवान्वित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के पड़रिया गांव की बेटी अर्चना कुमारी के आईएएस बनने पर अपने पैतृक आवास पहुंचते ही शुभकामना व बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को उनके पैतृक आवास पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा नारदीगंज के वरीय शाखा प्रबंधक शशिभूण प्रसाद व वितीय साक्षरता समन्वयक नवादा के डा0 सुबोध कुमार ने अर्चना कुमारी से रूबरू होकर गुलदस्ता,शॉल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविय की कामना की।

साथ ही साथ उनके पिता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद को गुलदस्ता व शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन पीएनबी शाखा नारदीगंज के सौजन्य से हुआ। मौके पर वितीय साक्षरता समन्वयक डा0 कुमार ने कहा हम सबों का सौभाग्य है कि तुम्हारी जैसी बेटी को पाकर। समाज के लिए प्रेरणाश्रोत हो। आईएएस बनकर अर्चना समाज के सभी लोगों को गौरवान्वित की। हमलोग को गर्व है। मेहनत व एकाग्रता के बदौलत अपने लक्ष्य को हासिल किया है।

उन्होंने कहा अर्चना कुमारी जो आईएएस बनी है व उनके पिता जी दोनों का खाता पीएनबी नारदीगंज में वही उनके पिताजी भी पेंशन इसी बैंक से ले रहे है। मौके पर वितीय साक्षरता समन्वयक ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दिया। बैंक परिवार ने उनका स्वागत किया।

अर्चना ने कहा आपसबों का प्यार व सम्मान पाकर अभिभूत हो गई। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा0 अखिलेश प्र्रसाद,बैंक अधिकारी संतोष कुमार, सेवानिवृत शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव,शिक्षक हरेन्द्र कुमार,बिनोद सिंह,मोती यादव,अखिलेश कुमार सुमन,धर्मेन्द्र चौधरी,रंजीत यादव समेत अन्य लोग शामिल होकर गुलदस्ता व पुष्पगुच्छ देकर शुभकामना दिया।

चार दिन से नदी में डूबे व्यक्ति को तलाश करने में पुलिस प्रशासन रही नाकामयाब

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हिरामन बिगहा निवासी 55 वर्षीय योगेन्द्र मांझी के नदी में डूबे बुधवार को चार दिन बीत गये वावजूद पुलिस खोजने में नाकामयाब रही है। जिससे पीडि़त परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है। हालत यह है कि चार दिनों से घर में चुल्हा चौका नहीं जला है। भूखे प्यासे सभी परिजन अपने टुटी हुई झोपड़ी के बाहर आने घर के मालिक का इंतजार कर रहें है।

बुधवार की दोपहर के बाद हालत को जानने के लिए जब मीडियाकर्मी कुछ ग्रामीणों के साथ उसके दरबाजे पर पहुंचे तो देखकर हक्का बक्का रह गये। स्थिति को देखकर अनायास ही हृदय द्रवित हो गया। ग्रामीण कहते हैं कि हाय रे, सरकारी व्यवस्था।ऐसे में भी लोग रहते है। एक टुटी हुए झोपडी में सपरिवार वर्षों से गुजारा कर रहें है। हालात कुछ इस तरह व्यां कर रही थी।कुछ इंर्ट को घेरकर छोटी सी झोपड़ी है,उसके उपर प्लास्टिक डाला हुआ है।

घर का कमाउ सदस्य चार दिनों से नदी में लापता है,परिजन उसके आने का वाट जोह रहें हैं। चुल्हे भी नहीं जले थे,छोटे छोटे बच्चे भूख से बिलख रहें थे, कोई शासन प्रशासन ने उन सभी परिवारों का सुध लेने के लिए नहीं आया। नदी में डूबे मजदूर योगन्द्र मांझी की पत्नी सितबिया देवी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। रोते रोते गला रूंधा हुआ था,भूखे प्यासे के कारण सही तरीके से आवाज नही आ रही थी। बताया कि पांच पुत्री व तीन पुत्र है। दो पुत्र व दो पुत्री की शादी हो चुकी है।

अविवाहित में उसके छोटे पुत्र भोला कुमार,पुत्री में रामा कुमारी व शांति कुमारी हैं। बताया गया कि बीपीएल सूची में नाम नहीं है,राशन किरासन का लाभ नहीं मिलता है, पीएम आवास भी नहीं मिल पाया। इस घटना के विषय में पीडि़त के पुत्र मुकेश मांझी व राजाराम मांझी का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन थोडी सी पहल करती तो अबतक डूबे हुए मेरे पिताजी की खोज हो जाती।

घटना की खबर मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची,केवल दिखावे के लिए आये थे।लेकिन खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। गोताखोर व एनडीआरएफ टीम बुलाने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाया। कहा कि यही घटना अगर राजनेता व अधिकारी के परिवार के साथ होती तो अबतक नदी में डूबे हुए व्यक्ति को तलाश कर लिया गया होता। हमलोग गरीब व अनुसूचित परिवार है,इसलिए प्रशासन ने अनदेखी कर दिया।

घटना के बाद से उसके परिजन प्रतिदिन नदी के आसपास जा रहे है, लेकिन उनलोगों को निराशा हाथ लग रही है। सनद रहें कि हिरामन बिगहा निवासी योगेन्द्र मांझी 3 अक्टुबर 2021 यानि रविवार की सुबह मजदूरी करने के लिए पंचाने नदी को पार कर रहा,तभी नदी पार करने के समय डूब गया था,उसके बाद से उसका अतापता नहीं चल पाया है । ग्रामीणों का खेती बारी भी नदी के उसपार मेंं है। प्रतिवर्ष लोग हादसे का शिकार होते है।

ऐसा बरियो हिरामन बिगहा गांव के समीप पंचाने नदी में पुल नहीं रहने के कारण हो रहा है। इस घटना पर नवादा सांसद चंदन सिंह ने दु;ख व्यक्त करते हुए कहा कि मामला दर्ज होने पर सरकारी प्रावधानों के मुताबिक आपदा राहत को से क्षतिपूर्ति का लाभ पीडि़त परिवारों को दिया जायेगा। कहा कि इस मामले को लेकर दूरभाष पर सदर एसडीओ से सम्पर्क कर मामले को संज्ञान लेने की बात कही है। साथ ही साथ बरियो हिरामन बिगहा गांव के समीप पंचाने नदी पर पुल निर्माण करने का आश्वासन दिया है।

स्कूल संचालक समाजसेवी आरपी साहू को मोबाइल पर मिली जान मारने की धमकी

नवादा : जिले के प्रखर समाजसेवी व शिक्षाविद आरपी साहू को मोबाइल पर जान से मारने आ धमकी दी है। शिक्षाविद ने नगर थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया है और नवादा आरक्षी अधीक्षक से जान माल की रक्षा का गुहार लगाया है। उन्होंने कहा सोमवार की 5 बजे संध्या मोबाईल नंबर 9831122460 से उनके संबंधी मंटू कुमार नामक व्यक्ति द्वारा केस उठाने की बात कही गई, अन्यथा अंजाम भुगतने और उठा लेने की बात कही गयी है । उन्होंने कहा 487 /20 कांड संख्या के अभियुक्तों द्वारा अक्सर धमकियां मिल रहीं है।

उन्होंने कहा जगदीश यादव एवं उनके बेटे इसी मामले में ठगी के आरोप में जेल में बंद है। उन्होंने परिवार के द्वारा सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर पद का धौस जमाकर केस उठाने की बात कही। अभियुक्तों के परिजनों द्वारा हमारे विद्यालय में तोड़फोड़ करने की भी बात कही गयी है। इन सभी बातों का ऑडियो रिकॉर्डिंग हमारे मोबाईल में है। बता दें इसके पूर्व मतदाता जागरूकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गीता प्रसाद शर्मा को भी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।