Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

नावानगर में चौथे दिन 490 ने भरा पर्चा

-सुरक्षा का व्यापक इंतजाम, भीड़ से पटा रहा प्रखंड कार्यालय
बक्सर : नावानगर में चौथे दिन कुल 490 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चौथे दिन के नामांकन में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं का पलड़ा भारी था। सोलह पंचायत के 506 पदों के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वालो में 293 महिला तथा 197 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया नावानगर प्रखण्ड में चल रहे नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के लिए दयानन्द पाण्डेय, हरकुलस चौधरी, अरविंद यादव, हेमलता वर्मा, विभोर द्विवेदी, मिथिला यादव, निजु सिंह, ज्योति गुप्ता, संगीता देवी समेत 43 ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया।

वहीं दूसरी तरफ पंचायत समिति सदस्य के लिये चंद्रावती देवी, अजय गुप्ता, प्रमिला देवी, कलावती देवी समेत 51 ने अपना नामांकन किया।साथ ही सरपंच के लिये 27 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया गया। प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है। बुधवार को इस प्रखंड के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन स्थल के चारो तरफ सुरक्षा का ब्यापक इंतजाम किया गया था। सुरक्षा गेट के अंदर काउंटर तक सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक को जाने की अनुमति थी। हालांकि प्रखंड परिसर में रह-रह कर भीड़ अव्यवस्था पैदा कर रही थी।वार्ड सदस्य पद के लिए 129 महिला तो 102 पुरुष प्रत्याशियों व पंच पद के लिए 85 महिला तथा 53 पुरुष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।