Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

सदर प्रखंड में पहले दिन 190 प्रत्याशियों का हुआ नामांकन

बक्सर : छठवें चरण के अंतर्गत जिले के सदर प्रखंड में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 190 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय पर दिन भर काफी गहमागहमी रही।

नामांकन के लिए अलग-अलग भवनों में पदवार काउंटर बनाए गए हैं। पहले दिन मुखिया के 16, सरपंच के 13, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) के 14, वार्ड सदस्य के 118 व पंच के 29 नामांकन दाखिल किए गए। प्रखंड कार्यालय के पास सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। इसके लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रखंड कार्यालय के पास ड्राप गेट बनाए गए हैं।

प्रखंड कार्यालय पर उमड़ी भीड़

11 अक्टूबर तक होगा नामांकन

जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए नौ चरणों में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन के छठवें चरण का नामांकन प्रारंभ हो गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर निर्धारित है। छठवें चरण के अंतर्गत सदर प्रखंड की सभी 15 ग्राम पंचायतों के लिए छह पदों के चुनाव कराए जा रहे हैं। इस प्रखंड में 3 नवंबर को मतदान कराई जाएगी तथा 13 नवंबर को मतगणना होगी।

जिप सदस्य के पांच पर्चे दाखिल

परिसर के मुख्य द्वार पर जांच करते सुरक्षाकर्मी

पहले दिन सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 05 पर्चे दाखिल किए गए। जिसमें अनारक्षित महिला के लिए निर्धारित जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 से मात्र एक तथा जिप प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-08 से कुल चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसमें निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 से सोवाबांध के संजय कुमार सिंह की पत्नी रिना देवी तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-08 के लिए कुल्हरियां के इमामुद्दीन अंसारी की पत्नी इसरत प्रवीन, भटवलिया के जलालुद्दीन धोबी, जगदीशपुर के योगेन्द्र चौहान व इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत सिकटौना निवासी रमेश गुप्ता की दावेदारी शामिल है।जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-08 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।