भारी बारिश के कारण हुई क्षति का अगले तीन दिनों में सर्वे कर रिपोर्ट दें : मुख्यमंत्री

0

पांच दिनों में हुई वर्षापात, जलजमाव को लेकर नवादा, नालंदा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, वैशाली, छपरा के डीएम संग की समीक्षा बैठक

मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पिछले 5 दिनों में हुई वर्षापात ,जलजमाव की स्थिति को लेकर नवादा, नालंदा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, वैशाली, छपरा के जिलाधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक हुई। सीएम ने कहा कि पिछले 5 दिनों में हुई भारी बारिश के कारण हुई क्षति का अगले तीन दिनों में सर्वे कर रिपोर्ट भेजना सूचित करें।

जलजमाव से हुई फसल क्षति, सड़क क्षति आदि का आंकलन कर 3 दिनों में आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। ताकि 15 अक्टूबर 2021 तक संबंधित लाभुकों तक लाभ मुहैया कराई जा सके।

swatva

मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग,गंडक आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

राजन द्विवेदी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here