Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

बंगला फ्रीज होने के बाद आज नई पार्टी की घोषणा करेंगे चिराग, नए चुनाव चिन्ह के साथ उपचुनाव में उतरेंगे

पटना : विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के फैसले के बाद भी चिराग पासवान लड़ाई को जारी रखने वाले हैं। इसी कड़ी में आज चिराग पासवान नई पार्टी व नए चुनाव चिन्ह की घोषणा करने वाले हैं। इसके घोषणा वे आज दिल्ली में करेंगे।

नई पार्टी व नए चुनाव चिन्ह को लेकर चिराग गुट के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे नेता चिराग पासवान लाख षड्यंत्र के बावजूद उपचुनाव को लेकर अहम घोषणा करेंगे। पासवान ने कहा कि उपचुनाव से अलग करने के लिए हमारी नेता के खिलाफ लाख तरह की साजिशें रची गई, लेकिन वे पीछे नहीं हटने वाले हैं। राजनीतिक लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए आज अहम घोषणाएं की जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि चुनाव आयोग द्वारा लोजपा का चुनाव चिन्ह बंगला फ्रीज होने के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार व पशुपति कुमार पारस पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही चिराग ने चुनाव आयोग के फैसले को सवाल बताते हुए कहा था कि चुनाव आयोग का फैसला उनसे सवाल की तरह है, जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ रही लोजपा की पहचान मिटाने की कोशिश की है। मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथ बेचने की साज़िश की गई। साज़िश सफल नहीं होगी। लोजपा का ध्वज शान से लहराएगा।

साथ ही चिराग ने नीतीश कुमार व अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वंचित समाज की आवाज़ को देशभर में पिताजी ने आंदोलन बनाया। उस आंदोलन की मुखर आवाज़ बनी लोजपा। लेकिन सत्ता के लोभ में फंस चुके कुछ सहयात्रियों ने ही पिताजी के आंदोलन की आवाज़ को कमज़ोर कर दिया। आयोग का ये अंतरिम फैसला है। हमारे तर्कों को जगह मिली है। लोजपा की हुंकार कायम रहेगी।

उन्होंने कहा था कि भयंकर कुचक्र के तहत लोजपा को खंडित करने की मुहिम जारी है। पिताजी के 5 दशकों के परिश्रम को बर्बाद करने में बिहार के सत्तालोलुपों का साथ अपनो ने भी दिया। पिताजी के संकल्पों को विराम देने की इस कोशिश को सफल नहीं होने देंगे। साथियों और समर्थकों से वादा है। जीत लोजपा की ही होगी।